पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के मामले में रिहा किए गए दोषी संथन की मौत
राजीव गांधी की हत्या के मामले में रिहा किए गए दोषी संथन का निधन हो गया है.जानें क्या जानकारी आई सामने
By Amitabh Kumar | February 28, 2024 1:15 PM
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में रिहा किए गए दोषी संथन का निधन हो गया है. अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि राजीव गांधी हत्या मामले में दोषी ठहराए गए संथन को साल 2022 में बरी करने का काम किया गया था. संथन की बात करें तो वो एक श्रीलंकाई नागिरक था.
Released convict in former Prime Minister Rajiv Gandhi's assassination case, Santhan passes away at Rajiv Gandhi Government General Hospital in Chennai: Hospital officials
अस्पताल के एक अधिकारी ने संथन की मौत को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, संथन को लीवर से संबंधित बीमारियों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह संथन ने राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में अंतिम सांस ली.
संथन को राजीव गांधी की हत्या के मामले में फांसी का सजा दी गई थी, हालांकि इसे बाद में उम्रकैद में तब्दील करने का काम किया गया था. नवंबर 2022 में ही संथान सहित अन्य 5 हत्यारों को भी रिहा कर दिया गया था. इन्होंने करीब 32 साल की जेल की सजा काट ली थी. रिहाई के बाद भी इन्हें त्रिची सेंट्रल जेल के स्पेशल कैंपस में रखा गया था. इसके पीछे का कारण यह था कि ये मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले थे. दोषियों के पास ना तो पासपोर्ट था और ना ही ट्रैवल डॉक्युमेंट्स मौजूद था.
संथन ने कोर्ट में दाखिल की थी अर्जी
गौर हो कि संथन ने मद्रास हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी और अपनी मांग रखते हुए आग्रह किया था कि उन्हें श्रीलंका भेजने की व्यवस्था की जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपनी बुजुर्ग मां से मिलना चाहते हैं. हालांकि इस पर कोई फैसला हो पाता इससे पहले ही संथन की ही लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई.