Coromandel Express Accident: हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी, बंगाल सरकार ने भेजी डॉक्टरों की टीम
इस घटना को लेकर टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा, मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी. दोनों यात्री ट्रेनें पूर तरह से भरी हुईं थीं. दोनों ट्रेनों में मिलाकर 3000-4000 लोगों के होने की आशंका है.
By Abhishek Anand | June 3, 2023 7:16 AM
ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल है. दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इसी बीच ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया है कि दो ट्रेनों के बीच नहीं बल्कि तीन ट्रेनों में टक्कर हुई है.
मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी। दोनों यात्री ट्रेनें पूर तरह से भरी हुईं थीं। दोनों ट्रेनों में मिलाकर 3000-4000 लोगों के होने की आशंका है। हमारी (पश्चिम बंगाल) मुख्यमंत्री के कल सुबह आ सकती हैं। ममता बनर्जी ने मिदनापुर से SDO, SDPO, ADM, डॉक्टर… pic.twitter.com/jNYomtOHTx
इस घटना को लेकर टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा, मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी. दोनों यात्री ट्रेनें पूर तरह से भरी हुईं थीं. दोनों ट्रेनों में मिलाकर 3000-4000 लोगों के होने की आशंका है. हमारी (पश्चिम बंगाल) मुख्यमंत्री के कल सुबह आ सकती हैं. ममता बनर्जी ने मिदनापुर से SDO, SDPO, ADM, डॉक्टर आदि को भेजा है. अभी तक मृतकों की संख्या 207 हुई है लेकिन हमें लग रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ेगा क्योंकि अभी ट्रेन के नीचे से लोगों को नहीं निकाला गया