Corona Active Cases: कोरोना का कहर जारी, एक्टिव केस 6400 के पार, दिल्ली में अबतक 7 की मौत

Corona Active Cases: कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ते जा रही है. कई राज्यों में केस रोजाना बढ़ रहे हैं. दिल्ली में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक मामले केरल से सामने आई है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 11, 2025 1:41 PM
an image

Corona Active Cases: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid-19) की वापसी ने चिंता बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6491 हो गई है. वहीं अब तक 6861 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.

दिल्ली में बढ़ते केस, अब तक 7 मौतें

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार चिंता का विषय बन गई है. यहां एक ही दिन में 42 नए केस सामने आए हैं और अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 728 हो गई है. दिल्ली में इस लहर में अब तक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है.

सबसे ज्यादा केस केरल में

इस लहर में सबसे अधिक असर केरल में देखा जा रहा है, जहां एक्टिव केस की संख्या 1957 तक पहुंच गई है. इसके बाद गुजरात (980), पश्चिम बंगाल (747), दिल्ली (728) और महाराष्ट्र (607) में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

राज्यवार एक्टिव केस की स्थिति

राज्यएक्टिव केस
केरल1957
गुजरात980
पश्चिम बंगाल747
दिल्ली728
महाराष्ट्र607
कर्नाटक423
उत्तर प्रदेश225
तमिलनाडु207

अब तक कितनी मौतें हुईं?

1 जनवरी 2025 से अब तक कोरोना संक्रमण से देश में कई जानें जा चुकी हैं.

  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 मौतें दर्ज की गई हैं.
  • केरल में 15 मौतें
  • कर्नाटक में 9 मौतें
  • दिल्ली में 7 मौतें
  • गुजरात और मध्य प्रदेश में 2-2 मौतें दर्ज की गई हैं

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और पर्याप्त मात्रा में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और जरूरी संसाधनों का स्टॉक सुनिश्चित किया गया है.

यह भी पढ़ें.. 11 से 16 जून तक आंधी-तूफान के साथ अत्यधिक भारी बारिश, IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट

यह भी पढ़ें.. Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर एयरपोर्ट पर राजा हत्याकांड के आरोपी पर हमला, गुस्से में शख्स ने जड़ा चांटा, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version