Corona Cases In India: थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 324 नये मामले, 3 लोगों की मौत

Corona Cases In India: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले बढ़कर 6815 हो गए हैं. जबकि 7644 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

By ArbindKumar Mishra | June 10, 2025 10:08 PM
an image

Corona Cases In India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 324 नये मामले सामने आए हैं. जबकि 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. केरल, झारखंड और दिल्ली से एक-एक लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 783 लोग ठीक हुए हैं.

केरल में कोरोना का कहर

देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले केरल से आ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2053 हो गई है और अब तक 16 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है. पिछले 2 घंटे में राज्य में कोरोना के 96 नये मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई. जबकि 255 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

गुजरात में भी कोरोना के मामले एक हजार के पार

गुजरात में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामले 1109 हो गए हैं. जबकि 2 की मौत भी हो गई है. पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना 129 मामले सामने आए हैं और 106 लोग ठीक भी हुए हैं.

इन राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे

केरल और गुजरात के साथ-साथ दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में सक्रिय मामले 691 हैं और 8 की मौत हुई है. कर्नाटक में कुल 559 मामले और 9 की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कुल 613 मामले हो गए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 225 मामले हो गए हैं और 2 की मौत भी हो चुकी है. झारखंड में कोरोना के 6 मामले हैं और एक की मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version