Corona Cases In India: कोरोना ने फिर डराया, एक दिन में राजस्थान में 8, बंगाल में 5 मामले, बच्चे की हालत गंभीर

Corona Cases In India: कोरोना वायरस ने देश भर में एक फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. राजस्थान में एक दिन में 8 नये मामले सामने आए हैं. जबकि पश्चिम बंगाल में भी 5 नये मामले सामने आए हैं. बिहार में भी कोरोना के 10 मामले सामने आ चुके हैं. देश भर में इस समय कुल सक्रिय मामले 1010 हो गए हैं. राजस्थान में कोरोना से एक बच्चे की हालत खराब हो गई है.

By ArbindKumar Mishra | May 28, 2025 9:29 PM
an image

Corona Cases In India: जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 8 कोविड-19 मामले भर्ती होने के बाद, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ दीपक माहेश्वरी ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में कोविड मामलों में मामूली वृद्धि हुई है. एसएमएस अस्पताल में लगभग 8 मामले सामने आए हैं. हम सभी श्वसन और कोविड से संबंधित मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. अब तक रिपोर्ट किए गए सभी मामले बहुत हल्के हैं. हम पर्याप्त परीक्षण सुविधाओं, समर्पित वार्डों और आईसीयू के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. पैनिक बटन दबाने की कोई जरूरत नहीं है. हमने यह निर्धारित करने के लिए सभी नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे हैं कि संक्रमण पुराने या नए वेरिएंट से हैं या नहीं.”

पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 10 पहुंची

पटना में चार और लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में संक्रिमत होने की पुष्टि हुई है, जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में सामने आये कोविड-19 के 5 और मामले

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के पांच और मामले सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि तीन मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा है जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, ज्यादातर में हल्के लक्षण हैं. अधिकारी ने बताया कि बंगाल में फिलहाल कोविड-19 के कुल 16 मामले हैं.

वाराणसी में बीएचयू की प्रयोगशाला के दो कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की प्रयोगशाला के दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित दोनों व्यक्ति बीएचयू की प्रयोगशाला के कर्मचारी हैं और दोनों ने हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा की थी, जिससे संक्रमण की संभावना है.

कर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या 100 पहुंची

कर्नाटक में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 100 है. राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 9.44 फीसदी है. इस अवधि में 381 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 361 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच और 20 नमूनों की आरएटी जांच की गई.

पंजाब के फिरोजपुर में एक युवक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया

पंजाब के फिरोजपुर जिले में 25 वर्षीय एक युवक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और एहतियात के तौर पर उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. युवक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है और कुछ दिन पहले अस्वस्थ होने के कारण अपने माता-पिता के पास फिरोजपुर आया था.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की मौजूदा लहर का पहला मामला सामने आया है. राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जांपा ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच के जरिए मंगलवार को एक मां और बेटी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. गर्भवती महिला (34) ने सोमवार को बुखार और हल्की खांसी की शिकायत के बाद ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ कराया था जिसमें वह संक्रमित पाई गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version