देश के इन राज्यों के इन शहरों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी लगभग सभी राज्यों में कोरोना का असर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के अनुसार देश में मृतकों की संख्या 1783 है. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 52952 हो गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 35902 है. अबतक 15267 लोग स्वास्थ हो चुके हैं.

By PankajKumar Pathak | May 7, 2020 6:09 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी लगभग सभी राज्यों में कोरोना का असर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के अनुसार देश में मृतकों की संख्या 1783 है. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 52952 हो गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 35902 है. अबतक 15267 लोग स्वास्थ हो चुके हैं.

Also Read: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 49,391 हुए, अब तक 1,694 लोगों की मौत

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है. . महाराष्‍ट्र में इस समय कोरोना के केस 16 हजार के पार पहुंच चुके हैं और 6 सौ से अधिक की मौत भी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि महाराष्‍ट्र में 36 जिलों में से 34 जिले कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है.

सबसे अधिक प्रभाव मुंबई में पड़ा है. यहां अकेले करीब 10 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. मुंबई सहित कुछ शहर है जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. देश में जितना देश के 20% मामले मुंबई शहर से सामने आ रहे हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में 769 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 10,567 हो गई.

मुंबई में एक दिन में 25 लोगों की मौत हो गई, कोविड-19 से दम तोड़ने वालों की संख्या 412 हो गई. अभी तक संक्रमण से 2287 लोग ठीक भी हुए हैं. शहर में बुधवार को 443 कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया है.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 428 नए मामले सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5532 हो गई है. एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली सरकार ने इस बात की जानकारी दी. राजधानी में तीन दिन के बाद एक संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतक संख्या 65 पर पहुंच गई.

तमिलनाडू

तमिलनाडू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4829. अबतक 4829 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 35 लोगों को जान गंवानी पड़ी. अगर यहां चेन्नई में सिर्फ संक्रमितों की बात करें तो पायेंगे संक्रमितों का आंकड़ा 2331 है. चेन्नई का एक सब्जी बाजार कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, यहां से लगातार मामले सामने आ आ रहे हैं. यहां चौबीसों घंटे भीड़भाड़ होती है.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में अबतक 1456 मामले सामने आये हैं. ठीक हुए मरीजों की संख्या 364 है. अगर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का हाल देखें तो कोरोना संक्रमण के कुल 754 मामले हैं. यहां पर अभी तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है उसी के साथ 136 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. कोलकाता शहर में एक्टिव केस 524 हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version