कोरोना से जहां दुनिया में हड़कंप मचा हुआ हैं, वहीं भारत के वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि कैश से भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है. बैंकों को सुझाव देते हुए सरकार ने कहा है कि वो मीडिया, सोशल मीडिया, ईमेल और एसएमएस जैसे माध्यमों से लोगों को जागरूक करें और इस परिस्थिति में डिजिटल पेमेंट्स के के माध्यम से ट्रांजेक्शन के लिए भी बताएं.
आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने बैंकों को कहा है कि ग्राहकों को मौजूदा हालात के बारे में बताएं और डिजिटल पेमेंट्स उनके स्वास्थ्य के लिए इस स्थिति में कैसे लाभकारी हैं, ये भी बताएं.
आपको बता दें कि नोट भी कई हाथों से होकर हमारे पास गुजरता है. इसलिए ही सरकार ने बैंकों को कहा है कि, यूपीआई, एनईएफटी, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जैसे डिजिटल पेमेंट्स के लिए ग्राहकों को प्रेरित करें. उन्हें कैश की जगह इनके फायदों के बारे में बताएं और स्वास्थ्य के लिए यह कैसे लाभकारी है ये भी बताएं. इससे इस वायरस के खतरे को टाला जा सकता हैं.
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो उपाय बताए हैं उन्हीं की दुहाई देते हुए सरकार ने ये नोटिफिकेशन जारी किया हैं.
ग्राहकों को बैंक शाखाओं, एटीएम जैसी जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर भी जागरूक करने को लेकर भी नोटिफिकेशन सरकार ने जारी किया है. और बैंककर्मियों, एजेंटों, ग्राहक सेवा प्रदाताओं को ग्राहकों के लिए सैनिटेशन की सुविधा भी सुनिश्चित कराने को कहा हैं. सरकार की मानें तो इससे बायोमीट्रिक रीडर और एटीएम जैसे उपकरणों को छूने पर संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा.
ये जानना आपके लिए जरूरी
– बैंके में जाएं तो अपना सेनिटाइजर खुद भी लेकर जाएं, हालांकि सरकार के आदेश के बाद बैंकों में आपको मिलने लगेंगे सेनिटाइजर
– कैश गिनते समय पतली ग्लव्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं
– सरकार के निर्देश को मानते हुए डिजिटल पेमेंट्स से ही करें ट्रांजेकशन करने की कोशिश करें
घर पर ऐसे रखें अपना ख्याल, कोरोना से जानें बचाव के उपाय
छींकते और खांसते समय नाक व मुंह को ढंक कर रखें
नियमित रूप से साबुन से हाथ धोयें
जिस व्यक्ति को खांसी, सर्दी व बुखार का लक्षण है, उससे दूर रहें
ऐसे करें हाथ की सफाई (20 सेकेंड तक)
सबसे पहले हाथ में सेनिटाइजर लें
सेनिटाइजर अच्छे से फैलायें
हाथों को अच्छी तरह रगड़ें
अंगुलियों के बीच पूरी तरह सफाई करें
हाथों को मलें और पानी से अच्छी तरह से धाेयें
तौलिया से हाथ सुखायें और इसी से बंद कर दें
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी