कोरोना के नये वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई टेंशन, तो ऐसे मीम्स हो रहे वायरल

केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना के मामलों में वृद्धि और भारत में JN.1 वैरिएंट के पहले मामले के सामने आने के बाद राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया गया. देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है.

By Pritish Sahay | December 18, 2023 9:58 PM
an image

Corona Again: देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,828 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,317 हो गयी है जबकि देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,69,931 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है.

इधर हाल के दिनों में सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट भी चिंता का विषय बना हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि JN.1 स्ट्रेन पहले के वैरिएंट्स से कहीं ज्यादा खतरनाक हो सकता है. बता दें, भारत में केरल से JN.1 वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. वहीं कई जानकारों का मानना है कि भारत में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है.

जारी की गई एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना के मामलों में वृद्धि और भारत में JN.1 वैरिएंट के पहले मामले के सामने आने के बाद राज्यों को एडवाइजरी जारी की है.  राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया गया. इसके साथ ही राज्यों को नियमित एसएआरआई और आईएलआई मामलों की रिपोर्ट और निगरानी करनी होगी. एडवाइजरी में राज्यों को अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह दी गई.  

इधर सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लगातार कोरोना की वापसी को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं. एक ओर कोरोना के बढ़ते मामले और इसके नये वेरिएंट के सामने आने से स्वास्थ्य मंत्राललय एडवाइजरी जारी कर रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर सामने आ रहे मीम्स और मजेदार जोक्स कई यूजर्स के चेहरे पर खुशी ला रहे हैं. 

सोशल मीडिय एक्स पर एक यूजर ने इस तरह बनाया मीम्स

एक यूजर ने सोशल मीडिया एक्स लिखा है कि मार्केट गया कल.

एक यूजर्स ने तीन वेब पर मीम्स बनाकर सबको खूब हंसाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version