Corona Pandemic : इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा बैन अब 28 फरवरी तक रहेगा जारी, DGCA ने दी जानकारी
International Flights Ban : कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन के खतरे के मद्देनजर भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा बैन अब 28 फरवरी तक जारी रहेगा. हालांकि, यह रोक माल वाहक विमानों और डीजीसीए की परमिशन से चलाई जा रही उड़ानों पर लागू नहीं होगी. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वहीं, डीजीसीए के अनुसार, मामला दर मामला के आधार पर सक्षम प्राधिकारी चुनिंदा मार्गों के लिए उड़ानों की अनुमति दे सकते हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2021 9:38 PM
International Flights Ban : कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन के खतरे के मद्देनजर भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा बैन अब 28 फरवरी तक जारी रहेगा. हालांकि, यह रोक माल वाहक विमानों और डीजीसीए की परमिशन से चलाई जा रही उड़ानों पर लागू नहीं होगी. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वहीं, डीजीसीए के अनुसार, मामला दर मामला के आधार पर सक्षम प्राधिकारी चुनिंदा मार्गों के लिए उड़ानों की अनुमति दे सकते हैं.
Govt extends ban on international scheduled commercial flights to/from India till Feb 28; restrict shall not apply to international all-cargo operations & DGCA-approved flights pic.twitter.com/dz2e4polG2
मालूम हो कि देश में टीकाकरण अभियान की शुरू होने के साथ ही कोरोना महामारी का कहर अब लगातार कमजोर होता दिख रहा है. लेकिन, सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिहाज से नियमों में ढील नहीं देने का मन बनाया है. और इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक और आगे बढ़ाते हुए इसे 28 फरवरी, 2021 तक कर दिया है.
इससे पहले यह रोक 31 जनवरी तक के लिए थी. लेकिन, अब इसे 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. इंटरनेशन उड़ानों पर रोक बढ़ाने का नोफिकेशन जारी कर दिया गया है. महानिदेशक नागरिक उड्डयन नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उड़ानों पर रोक के लिए 26 जून, 2020 को जारी आदेश में मामूली फेरबदल करते हुए इस रोक को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया है. इस फैसले का बाद से देश में 28 फरवरी तक न तो कोई कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट भारत से बाहर जाएगी और न ही दूसरे देशों से भारत आएगी.
गौर हो कि देश में कोरोना वायरसमहामारी की वजह से 23 मार्च, 2020 को इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर पाबंदी लगाई गई थी. हालांकि 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गयी थीं. उसी दौरान विदेश में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए वंदे भारत मिशन चलाया गया था.