Coronavirus in India: कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर देश में खौफ बढ़ रहा है. चार महीने के बाद देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामले को लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों को अलर्ट किया है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलों में उछाल आया है. वहीं, कई राज्यों में H3N2 वायरस की दस्तक और इसके बढ़ रहे मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है.
राज्यों को केंद्र ने लिखा पत्र: कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर केंद्र ने छह राज्यों को कोविड के प्रभावी प्रबंधन को लेकर पत्र लिखा है. केन्द्र ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक राज्य को कोरोना को लेकर जोखिम आकलन-आधारित रुख अपनाने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे अपने पत्र में जोर देते हुए कहा कि कुछ राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पता चलता है कि संक्रमण का स्थानीय प्रचार हो रहा है.
पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने दिए सलाह: स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में इन राज्यों को छोटे स्तर पर कोरोना की स्थिति का निरीक्षण करने और बीमारी के तत्काल और प्रभावी इलाज के लिए आवश्यक उपायों को करने और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन को लेकर सलाह दी है. उन्होंने कहा कि विभिन्न उपायों के कारण भारत में पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी आयी है.
कुछ राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले: गौरतलब है कि बीते कुछ समय से देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस महीने की 8 तारीख तक यानी एक सप्ताह में 2082 मामले दर्ज किए गए हैं और 15 मार्च तक ये मामले बढ़कर 3264 हो गए. ऐसे में अपने पत्र में भूषण ने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जोखिम आकलन-आधारित रवैया अपनाने की जरूरत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना मामलों के नए और उभरते हुए उपस्वरूपों, इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आईएसआई) और गंभीर श्वसन संक्रमण पर नजर रखने पर जोर दिया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जीनोम अनुक्रमण, चिह्नित स्वास्थ्य केंद्रों से नमूने एकत्रित करने और मामलों के स्थानीय समूहों पर नजर रखने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने पर भी जोर दिया.
कहां बढ़े कितने मामले: भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र में एक सप्ताह में संक्रमण के मामले 355 से बढ़कर 668 हो गए. गुजरात में एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले 105 से बढ़कर 279 हो गए. पत्र के अनुसार, तेलंगाना में संक्रमण के मामले एक सप्ताह में 132 से बढ़कर 267 हो गए हैं. तमिलनाडु में इस दौरान मामले 170 से बढ़कर 258 हो गए हैं. केरल में एक सप्ताह में कोरोना वायरस के मामले 434 से बढ़कर 579 हो गए हैं. कर्नाटक में इस दौरान संक्रमण के मामले 493 से बढ़कर 604 हो गए हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी