भारत में 31 जुलाई और दुनिया में 26 नवंबर तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस : Study

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है. लॉकडाउन की वजह से सब अपने घरों में बंद हैं सभी के मन में एक ही सवाल है यह वायरस कब खत्म होगा. आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आयी है यह स्टडी जो बताती है कि कोरोना भारत से और दुनिया के कुछ देशों से कब खत्म होगा. इस स्टडी में सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन ने बताया है

By PankajKumar Pathak | April 28, 2020 4:06 PM
feature

नयी दिल्ली : पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है. लॉकडाउन की वजह से सब अपने घरों में बंद हैं सभी के मन में एक ही सवाल है यह वायरस कब खत्म होगा. आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आयी है यह स्टडी जो बताती है कि कोरोना भारत से और दुनिया के कुछ देशों से कब खत्म होगा. इस स्टडी में सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन ने बताया है कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी.

भारत में कब खत्म होगी

इस स्टडी में जो रिपोर्ट सामने आयी है हम इसकी चर्चा सबसे पहले भारत से ही करते हैं. इस वायरस का कहर भारत में भी है पूरा देश बंद है. अगर इस शोध की बातों पर भरोसा करें तो हम सभी को बड़ी राहत मिलेगी. स्टडी बताती है भारत में 24 मई तक कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा. इतना ही नहीं 97 फीसद के बाद यह आंकड़ा कैसे आगे बढ़ेगा इसकी भी जानकारी है. 20 जून तक यह 99 प्रतिशत खत्म होगा. भारत से इसे पूरी तरह खत्म होने में 31 जुलाई तक का वक्त लगेगा.

अमेरिका में कब खत्म होगा ?

इस स्टडी में भारत समेत कई देशों का जिक्र है बताया गया है कि अमेरिका में 14 मई तक 97 प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म होगा26 मई तक 99 प्रतिशत और 4 सितंबर तक अमेरिका से इस खतरनाक वायरस की पूरी तरह खत्म हो हो सकता है.

26 नवंबर को पूरी दुनिया में खत्म

इस स्टडी में भारत सहित कुछ देशों के जिक्र के साथ यह भी बताया गया है कि वायरस पूरी दुनिया में 26 नवंबर को खत्म हो जायेगा. हालांकि इसके परिणाम हमें 29 मई से ही देखने को मिलेंगे इस तारीख तक कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा. 15 जून तक दुनिया में कोरोना वायरस 99 प्रतिशत तक खत्म होगा और पूरी तरह इस वायरस का खात्मा 26 नवंबर तक हो जायेगा.

कैसे हुई यह स्टडी

उपरोक्त खबर पढ़कर आपको खुशी हुई होगी लेकिन आपके लिए यह समझना जरूरी है कि यह आंकड़ा आया कैसे, यह स्टडी कैसे की गयी है तो समझ लीजिए, सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन के इस मॉडल में कोरोना वायरस के लाइफ साइकल का इस्तेमाल हुआ है. इसी आधार पर भविष्यवाणी भी की गयी है सिर्फ इतना ही नहीं जिन देशों की चर्चा है उसमें यह भी ध्यान रखा गया है कि कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए देश कैसे कदम उठा रहा है. इन सबसे मुल्यांकन के बाद यह दावा किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version