मेरठ : कोरोना वायरस से तबलीगी जमात के ज्यादातर संक्रमित है. कई अस्पताल हैं तो कईयों पर निगरानी रखी जा रही है. जमात को लेकर आपने कई तरह की खबरें पढ़ी होगी. इन पर महामारी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगे, मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार की भी खबरें आयी. इन खबरों के बीच जमातियों की कुछ ऐसी खबर आयी है जिसे आपतक पहुंचना चाहिए.
मेरठ में 12 जमाती स्वस्थ होकर अपने घर के लिए निकल रहे थे. जमातियों ने अस्पताल छोड़ने से पहले डॉक्टरों का आभार जताया. एक जमाती डॉक्टरों की देखभाल से इतना खुश था कि डॉक्टरों की तुलना उसने मां- बाप से कर दी जमाती ने कहा, अस्पताल में डॉक्टरों ने एक बच्चे की तरह उनकी देखभाल की. यहां उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.
जो 12 जमाती ठीक हुए हैं इनमें से दो जमाती मवान, दो परीक्षितगढ़, दो बागपत चल गये जबकि नासिक के रहने वाले 6 जमातियों को नेशनल इंटर कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. मेरठ में कोरोना पॉजिटिव के ज्यादातर केस जमातियों के हैं. मेरठ के आसपास के इलाके जैसे मवाना, जली कोठी, जैसे इलाके थे जहां जमातियों के संपर्क में आये लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
गौरतलब है कि मेरठ में कोरोना के मरीजों का अब तक का आंकड़ा 92 है. 5 की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. जबकि अब तक विभिन्न अस्पतालों से 48 मरीज ठीक हो चुके हैं. अगर आंकड़ों की बात करें तो अबतक 2 हजार 765 सैंपल की जांच हुई है. मरीजों के स्वस्थ होने के कारण मेरठ के दो हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में बदल गये हैं.
दूसरी तरफ वैसे तबलीगी जमात के सदस्य जो कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं उन्हें रक्तदान के लिए कहा गया है. इनमें से 200 लोगों ने प्लाज्मा के लिए अपना ब्लड डोनेट करने का फैसला किया है. इनमें से अधिकतर सदस्य दिल्ली में ही है और अपना प्लाज्मा वहीं डोनेट करेंगे. इन सभी प्लाज्मा का उपयोग दिल्ली में अभी भर्ती मरीजों को ठीक करने के लिए किया जायेगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा प्लाज्मा दान करने की अपील किये जाने के बाद जमात के 200 सदस्यों ने अपना प्लाज्मा दान करने का संकल्प लिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इन सदस्यों को प्लाज्मा दान करने के लिए बुलाया जा सकता है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी