VIDEO: कोरोना के नए वैरिएंट से 3 की मौत, जानें क्या है राज्यों की स्थिति

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘जेएन.1’ के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अबतक नए वैरिएंट के 63 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 34 मामले गोवा में पाए गए. नए वैरिएंट की वजह से कर्नाटक में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

By Mahima Singh | December 26, 2023 1:39 PM
an image

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘जेएन.1’ के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक नए वैरिएंट के 63 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 34 मामले गोवा में पाए गए. नए वैरिएंट की वजह से कर्नाटक में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसमें गोवा में 34, महाराष्ट्र से नौ, कर्नाटक से आठ, केरल से छह, तमिलनाडु से चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से केरल में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को केरल में कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए थे. जबकि कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक केरल में 128 नए मामले आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,128 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं. जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,054 हो गई है. देश में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. एक दिन में तीन गुना नये मामले सामने आए हैं. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने कहा था कि भारत में वैज्ञानिक समुदाय कोरोना वायरस के नए उप-स्वरूप की बारीकी से पड़ताल कर रहा है और राज्यों को परीक्षण बढ़ाने तथा अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता है. अधिकारियों ने बताया कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में ‘जेएन.1’ उप-स्वरूप का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर में रहकर ही उपचार का विकल्प चुन रहे हैं, जिससे पता चलता है कि नए उप-स्वरूप के लक्षण हल्के हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version