रेलवे ने पांच हजार डिब्बों को अलग वार्ड में बदल दिया, सरकार के निर्देश का है इंतजार

रेलवे ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए 5000 डिब्बों को पृथक वार्ड में तब्दील किया है और स्वास्थ्य मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है . यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी.

By PankajKumar Pathak | April 11, 2020 9:48 PM
an image

नयी दिल्ली : रेलवे ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए 5000 डिब्बों को पृथक वार्ड में तब्दील किया है और स्वास्थ्य मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है . यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी.

इसे भी पढ़ें – कोरोना वायरस को लेकर नेत्र विशेषज्ञ की सलाह लेंस का नहीं चश्मे का करें इस्तेमाल

मंत्रालय ने बताया कि महामारी से निजात पाने के लिए रेलवे ने 20 हजार डिब्बों को पृथक वार्ड में बदलने का लक्ष्य तय किया है जिनमें से 80 हजार बिस्तरों के साथ पांच हजार डिब्बे तैयार हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इन डिब्बों को तब्दील करने का विचार यह था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां कोविड-19 रोगियों की देखभाल की जा सके.

स्वास्थ्य मंत्रालय हमें निर्देश देगा और हम इन रेलगाड़ियों को वहां तैनात कर देंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि वे अच्छी हालत में हों.” उन्होंने कहा कि इस तरह के डिब्बों में इस्तेमाल के लिए रेलवे चादर भी उपलब्ध करा सकता है लेकिन वे केवल एक बार इस्तेमाल योग्य होंगी.

अधिकारी ने कहा कि रेलवे इस पर भी विचार कर रहा है कि गैर वातानुकूलित इन रेलगाड़ियों को गर्मी में किस तरह ताप से बचाया जा सकता है. अधिकारियों ने कहा कि रेलवे के अंदर चर्चा चल रही है कि क्या लाइफ लाइन एक्सप्रेस जैसी रेलगाड़ियां चलाई जा सकती हैं जहां चिकित्सक हर तरह के रोगियों की देखभाल करें या दुर्घटना राहत रेलगाड़ी जैसी व्यवस्था हो जो ऑपरेशन थिएटर से लैस होती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version