Coronavirus Lockdown : दिल्ली, यूपी के बाद अब मध्यप्रदेश ने भी 15 जिलों के हॉटस्पॉट को किया सील

मध्यप्रदेश की सरकार ने 15 जिलों की एक लिस्ट जारी की है जहां कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा है. इन 15 जिलों के हॉटस्‍पॉट इलाकों को सरकार ने पूरी तरह सील कर दिया है. इन 15 जिलों के अलावा भी उन जगहों पर सरकार विशेष नजर रख रही है जहां से इस वायरस के फैलने की संभावना है.

By PankajKumar Pathak | April 9, 2020 9:05 PM
an image

भोपाल : मध्यप्रदेश की सरकार ने 15 जिलों की एक लिस्ट जारी की है जहां कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा है. इन 15 जिलों के हॉटस्‍पॉट इलाकों को सरकार ने पूरी तरह सील कर दिया है. इन 15 जिलों के अलावा भी उन जगहों पर सरकार विशेष नजर रख रही है जहां से इस वायरस के फैलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन ठगी – घर पर शराब पहुंचाने का झासा, गूगल पे पर मांग रहे हैं एडवांस

मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 18 जिले ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमण के गिरफ्त में आ चुके हैं. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही बताया था कि इन 18 जगहों पर सरकार कड़ी नजर रख रही है इनमें से हॉटस्पॉट्स को सील किया जाएगा.

इन सील जिलों से ना तो किसी को बाहर आने की इजाजत होगी और ना ही कोई इन राज्यों में प्रवेश कर सकेगा. शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ही यह संकेत दे दिये थे कि इन इलाकों को सील किया जा सकता है.

ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने त्तर प्रदेश की सरकार ने 15 जिले के हॉटस्‍पॉट वाले इलाके को सील कर दिया है. इन जिलों में किसी को भी निकलने की इजाजत नहीं है. इन इलाकों में जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. अगर किसी को आपात स्थिति में बाहर निकलना भी पड़ा तो मास्क के बगैर बाहर निकलने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं होगी.

पूरे यूपी में बिना मास्क के 30 अप्रैल तक घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. वहीं दिल्ली सरकार ने भी 20 हॉटस्पॉट इलाके सील कर दिए. इनमें दक्षिण दिल्ली के दो इलाकों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है.

ये दो इलाके संगम विहार और मालवीय नगर में हैं. संगम विहार के एल-1 में गली नंबर 6 और मालवीय नगर में गांधी पार्क के इलाके हॉटस्पॉट तय किए गए हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार ने पहला फैसला यह लिया कि दिल्ली में मास्क लगाकर बाहर निकलना सभी के लिए अनिवार्य होगा, नहीं तो कार्रवाई होगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version