कोविड-19 ने इन राज्यों की टेंशन बढ़ाई, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक–एक संक्रमित की मौत

Coronavirus Cases in India : भारत में कोविड-19 के जेएन.1 वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं, खासकर केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. केरल में रैंडम टेस्टिंग और निगरानी शुरू कर दी गई है, जबकि तमिलनाडु में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अन्य राज्यों में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

By Amitabh Kumar | May 25, 2025 7:00 AM
an image

Coronavirus Cases in India : भारत में कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं. ये मामले जेएन.1 वेरिएंट के हैं. केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. केरल सरकार ने सभी जिलों में सख्त निगरानी और रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है. तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. अन्य राज्यों में भी एहतियात बढ़ा दी गई है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को स्थिति की समीक्षा की. सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है और विभिन्न एजेंसियों के जरिए हालात पर लगातार पैनी नजर रख रहा है ताकि समय पर जरूरी  कदम समय पर उठाए जा सकें.

कर्नाटक में संक्रमित बुजुर्ग की मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 84 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई. वह गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और 13 मई को व्हाइटफील्ड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे. 17 मई को उनकी मृत्यु हो गई. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई.राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कर्नाटक में अब तक कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 32 केस अकेले बेंगलुरु में दर्ज किए गए हैं। प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.

नोएडा में कोविड-19 से एक महिला संक्रमित पाई गई

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई 55 वर्षीय एक महिला को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है. अधिकारियों के मुताबिक उसके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘घर पर ही आइसोलेशन में रह रही महिला ने 14 मई को ट्रेन से यात्रा की थी. उसके परिवार के सदस्यों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. ’’

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद हालात पर नजर रखी जा रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किसी तरह के डर जैसी कोई स्थिति नहीं है और जो कोविड-19 के दो मरीज मिले हैं, वे अन्य राज्यों से संक्रमित होकर आए हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 से एक मरीज की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के आठ नए मामलों की पुष्टि हुई है. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने के मुताबिक, शहर में कोविड-19 के 18 मरीज इलाज करा रहे हैं, जिनमें से केवल एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घर पर ही आइसोलेशन में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. टीएमसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, गंभीर मधुमेह से पीड़ित 21 वर्षीय एक व्यक्ति की कलवा स्थित नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version