कोरोना वायरस के मामले भारत में भी बढ़ते जा रहे हैं. जहां इस वायरस की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी है.वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 169 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. इधर, कोरोना वायरस का असर भारतीय रेलवे पर भी नजर आने लगा है. रेलवे ने सीटें खाली रहने और कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती उपाय के तहत बुधवार को 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया.
रेलवे ने 31 मार्च तक 84 और ट्रेनों को किया रद्द
रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण बृहस्पतिवार को 84 और ट्रेनों को रद्द कर दिया जो 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलेंगी. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही रद्द ट्रेनों की कुल संख्या 155 पर पहुंच गयी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया जाना था उनकी पहचान कल रात कर ली गयी और यह फैसला 20 मार्च से 31 मार्च तक लागू रहेगा.
यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से किया जा रहा है सूचित
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इन 155 ट्रेनों में टिकट कराने वाले सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में सूचित किया जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए टिकट रद्द करने पर लगने वाला शुल्क नहीं वसूला जाएगा. यात्रियों को 100 प्रतिशत किराया वापस मिलेगा.
बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में मुश्किल तो…
राष्ट्रीय परिवाहक ने अपने कैटरिंग कर्मचारियों के लिए जोनल मुख्यालयों को दिशा निर्देश भी जारी किये थे जिसमें कहा गया कि बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में मुश्किल होने की शिकायत करने वाले किसी भी कर्मचारी को भारतीय रेलवे में भोजन बनाने से जुड़े किसी भी काम में तैनात न किया जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 169 हो गये. देश के विभिन्न हिस्सों से 18 नये मामले सामने आये.
कोरोना वायरस : 50 रुपये तक किये जा सकते हैं प्लेटफार्म टिकट के दाम
कोरोना वायरस के मद्देनजर भीड़ कम करने के मकसद से दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) और पूर्व तटीय रेलवे ने बुधवार को प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी तौर पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। एसईआर के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 20 से 50 रुपये के बीच तय किए जा सकते हैं. वर्तमान में प्लेटफार्म टिकट का दाम दस रुपये है. उन्होंने कहा कि नयी दरें गुरुवार से लागू हो सकती हैं. वहीं, पूर्व तटीय रेलवे के दस बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
पहल : पीएम मोदी आज देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर उत्पन्न हो रही स्थिति और इससे निबटने के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर गुरुवार की रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों और इससे निबटने के प्रयासों पर बात करेंगे.
सख्ती : साबुन, थर्मल स्कैनर व डिटॉल पर नजर
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार साबुन, फर्श और हाथ की सफाई वाले क्लीनर व थर्मल स्कैनर जैसी वस्तुओं के दामों पर नजर रख रही है. इन्हें भी आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लाया जा सकता है. राशन की दुकानों से सस्ता अनाज पाने के हकदार लोगों को छह माह का राशन एक साथ उठाने की छूट दी जायेगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी