लॉकडाउन में किसी तरह घर पहुंचने की बेताबी, मगर सड़क हादसे ने छीन लीं कई जिंदगियां

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारत लॉकडाउन है. आज लॉकडाउन का पांचवा दिन है. इन पांच दिनों में अलग अलग हादसों में एक दर्जन से ज्यादा लोग लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ताजा मामला राजस्थान से सामने आया है.

By Utpal Kant | March 29, 2020 11:20 AM
feature

कोरोनावायरस खतरे के मद्देनजर देश में लॉकडाउन का आज पांचवा दिन है. पहले दिन से लेकर आज तक दूसरे शहर में रह रहे लोगों में अपने घर जाने की होड़ सी लग गई है. लॉकडाउन के बाद येन-केन-प्रकारेण सभी लोग अपने-अपने घर पहुंच जाना चाहते हैं. सुरक्षित रहने की चाह में अपने घर जाने वालों को कई दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. आज लॉकडाउन का पांचवा दिन है. इन पांच दिनों में अलग अलग हादसों में एक दर्जन से ज्यादा लोग लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ताजा मामला राजस्थान से सामने आया है जहां रेलवे ट्रैक पर चल रही दो महिलाओं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. ये महिलाएं वापी और करमबेली स्टेशनों के बीच दमनगंगा रेलवे पुल पर चल रही थीं. वे उस समूह का हिस्सा थीं, जो पैदल महाराष्ट्र से राजस्थान की ओर जा रहे थे.

वहीं इससे पहले आज अहले सुबह हरियाणा में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग घायल भी हो गए. ये हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ. ये आठ लोग पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे मगर एक अज्ञात वाहन ने इन सभी को रौंद दिया. शुक्रवार रात हैदराबाद में भयंकर हादसा हुआ. इसमें आठ प्रवासियों की जान गई, ये लोग कर्नाटक से लौटकर आए थे. इसमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल था. ये कुल 23 लोग बोलेरे वैन में आए थे, फिर आमों से भरे ट्रक से इनकी टक्कर हो गयी. शुक्रवार दिन में एक हादसा मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर हुआ. वहां चार लोगों की मौत हो गई, तीन घायल हैं. ये लोग पैदल-पैदल घर जा रहे थे और रास्ते में ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. वह ट्रक हॉस्पिटल के लिए मेडिकल सप्लायी लेकर जा रहा था.

दिल्ली से मुरैना (मध्य प्रदेश ) के लिए निकले एक शख्स ने चलते-चलते ही जान गंवा दी. रनवीर दिल्ली में डिलिवरी ब्वॉय थे. 200 किलोमीटर पैदल-पैदल चल चुके थे. 80 किलोमीटर का सफर और बाकी था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वहीं मौत हो गई. उनकी मौत रो-रोकर परिवार का बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि 35 साल का रनवीर आते हुए भूखा, प्यासा और डरा हुआ था. परिवार में तीन बच्चे और पत्नी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version