COVID-19: देश में तेजी से फैल रहा कोरोना, 30 राज्यों में 4000 से ज्यादा केस, कहां कितने, देखें पूरी सूची
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में देशभर में 490 नए मामले आए हैं. इसी के साथ देश में आज सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4067 हो गई है.
By Utpal Kant | April 6, 2020 2:39 PM
कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया त्राहिमाम कर रही है. भारत में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ोतरी पर है. आज महाराष्ट्र में 33, गुजरात में 16, आंध्र प्रदेश में 14, कर्नाटक में 12, मध्यप्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ और झारखंड में एक नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में देशभर में 490 नए मामले आए हैं. इसी के साथ देश में आज सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4067 हो गई है. इनमें 3666 सक्रिय हैं, 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर जा चुका है. अब तक कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 66 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं.
भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं. आज लॉकडाउन का 12वां दिन है. लॉकडाउन की ये मियाद 14 अप्रैल तक है. लोग अब इस बात की चर्चा में जुटे हैं कि लॉकडाउन समाप्त होगा या फिर कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ेगा. पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक बुलायी है. एम्स के कुछ डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना देश के कई शहरों में तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है.
अबतक कहां कितने मामले सामने आए, देखें राज्यवार सूची