कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ मुकाबले में सरकार और संस्थाओं की मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं. इसी में नया नाम जुड़ा है दुनिया की दिग्गज आइटी कंपनी Google और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फवेट के भारतवंशी सीइओ सुंदर पिचाई का. उन्होंने एक एनजीओ (give India) को पांच करोड़ रुपये का दान दिया है. गिव इंडिया ने ट्वीट किया, संकटग्रस्त दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों तक अत्यंत जरूरी नकद सहायता पहुंचाने के लिए गूगल की तरफ से पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने के लिए धन्यवाद सुंदर पिचाई. गिव इंडिया कोरोनावायरस के कहर के इस समय में देश के गरीब लोगों और दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटा चुकी है।
इससे पहले गूगल ने कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों के तहत 80 करोड़ डॉलर से अधिक की सहायता देने की घोषणा की थी. इसमें एनजीओ और बैंकों के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष शामिल है, जिससे छोटे कारोबारियों की पूंजी जुटाने में मदद की जाएगी.
देश की बड़ी कंपनियां और कारोबारी घराने महामारी के खिलाफ मुकाबले में भारत सरकार की मदद के लिए आगे आए हैं. टाटा ग्रूप ने 1,500 करोड़ रुपये दान किए वहीं, विप्रो लिमिटेड, विप्रो इंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कुल 1,125 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता प्रकट की है.इनके अलावा कई कंपनियां सेनिटाइजर, मास्क और लोगों को खाना उपलब्ध करा रही हैं. पेटियम ने सोमवार को एक अलग बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने कोविड-19 से लड़ाई कर रहे सेना, सीआरपीएफ के जवानों और स्वास्थ्यकर्मियों को चार लाख मास्क और हाइजिन से जुड़े 10 लाख उत्पाद दिए हैं.
बता दें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक करीब सवा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 18 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9152 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 857 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.