Coronavirus : हैंड सेनिटाइजर-मास्क की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, भारत में मरीजों की संख्‍या हुई 271

Coronavirus: भारत में मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को मरीजों की संख्‍या 271 पहुंच गयी है. हैंड सेनिटाइजर-मास्क की कालाबाजारी करने वालों पर सरकार की पैनी नजर है.

By Amitabh Kumar | March 21, 2020 12:55 PM
feature

Coronavirus: देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गयी है. हालांकि आईसीएमआर के अनुसार 271 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इधर, हैंड सैनिटाइजर की कालाबजारी पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने सख्‍त रुख अपनाया है. उन्होंने ट्वीट किया कि 200 ml के बोतल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी. ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी.

केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट किया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गयी है. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं. आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी, 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु./मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु./मास्क से अधिक नहीं होगी. 200 ml के बोतल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी. ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी.

आईसीएमआर ने बताया कि 21 मार्च सुबह 10 बजे तक 14,811 लोगों के कुल 15,701 नमूनों की कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल 258 संक्रमित लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं. इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के एक-एक नागरिक शामिल हैं. इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि इस समय भारत में अब तक 231 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसके अलावा 23 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है या वे देश से बाहर चले गये हैं और चार लोगों की मौत हो गयी है.

कोविड-19 संक्रमण के देश में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आये हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 52 लोग संक्रमित हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक हैं. केरल में 40 मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक 26 मामले सामने आये हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है. उत्तर प्रदेश में 24 मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है. कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं लद्दाख में अभी तक 13 और जम्मू-कश्मीर में चार लोग इससे संक्रमित हैं. तेलंगाना में संक्रमण के 19 मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें 11 विदेशी हैं. राजस्थान में 17 मामले सामने आये हैं जिनमें दो विदेशी नागरिक हैं. गुजरात में अभी तक सात मामले सामने आ चुके हैं. हरियाणा में 17 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जिनमें 14 लोग विदेशी नागरिक हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में तीन-तीन मामले दर्ज किये गये हैं. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब में दो-दो तथा पुडुचेरी, छत्तीसगढ़ एवं चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version