आधा भारत नहीं जानता किस पड़ोसी देश में नहीं रहता एक भी भारतीय, जान जाएगा तो कल ही घुमने निकल जाएगा

Countries With No Indian Population: भारत के लोग दुनियाभर में पढ़ाई, नौकरी और बेहतर जिंदगी की तलाश में निकलते हैं और अक्सर विदेशों में बस भी जाते हैं. अमेरिका, कनाडा, यूके, खाड़ी देश, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारतीयों की एक बड़ी आबादी है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 24, 2025 8:46 AM
feature

Countries With No Indian Population: भारत एक ऐसा देश है जहां के लोग शिक्षा, रोजगार और बेहतर जीवन की तलाश में दुनियाभर में बसे हुए हैं. अमेरिका, कनाडा, यूके, खाड़ी देश, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां भारतीयों की आबादी लगभग शून्य के बराबर है? ये देश या तो बहुत छोटे हैं, या फिर राजनीतिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक कारणों से भारतीयों के लिए रहने लायक नहीं बन पाए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में:

वेटिकन सिटी

दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी, इटली की राजधानी रोम के बीचों-बीच स्थित है. यह कैथोलिक धर्म का वैश्विक केंद्र माना जाता है. यहां केवल चर्च से जुड़े लोग या कर्मचारी रहते हैं, और भारतीय यहां पर्यटक के तौर पर तो जरूर आते हैं, लेकिन स्थायी रूप से रहने वाले भारतीयों की संख्या शून्य है.

सैन मैरीनो

इटली के भीतर स्थित एक स्वतंत्र गणराज्य, सैन मैरीनो भी दुनिया के सबसे छोटे और प्राचीन देशों में से एक है. खूबसूरत पहाड़ी नजारे और मध्यकालीन इमारतों के बावजूद यहां भारतीयों की स्थायी आबादी ना के बराबर है. टूरिस्ट के तौर पर कुछ भारतीय जरूर पहुंचते हैं, लेकिन रहने वाला कोई नहीं.

बुल्गारिया

दक्षिण-पूर्वी यूरोप में स्थित बुल्गारिया, अपने समुद्र तटों और ऐतिहासिक स्थलों के लिए मशहूर है. हालांकि यूरोप में होने के बावजूद यहां भारतीय प्रवासियों की संख्या बहुत ही कम है. यह उन देशों में से एक है जहां भारतीय बसने से कतराते हैं.

पाकिस्तान

हालांकि भारत और पाकिस्तान का इतिहास साझा है, लेकिन आज के हालात और राजनीतिक तनाव की वजह से पाकिस्तान में रहने वाले भारतीयों की संख्या बेहद कम है. व्यापार, शिक्षा या अन्य कारणों से गिने-चुने भारतीय ही वहां मौजूद हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version