Covid 19 Cases In India: भारत में कोरोना का कहर, सक्रिय मामले बढ़कर 3758 हुए, 24 घंटे में दो की मौत
Covid 19 Cases In India: भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित चार राज्य हैं, जिसमें केरल में एक्टिव मामले सबसे अधिक हैं. देश में इस समय कोरोना के कुल 3758 मामले हो गए हैं. जबकि अबतक 28 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
By ArbindKumar Mishra | June 1, 2025 9:36 PM
Covid 19 Cases In India: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं. केरल में एक्टिव मामले बढ़कर 1400 हो गए हैं. देश में इस समय कोरोना के कुल सक्रिय मामले 3758 हो गए हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 363 मामले सामने आए हैं. जबकि दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
अब तक कोरोना से 1818 लोग हो चुके हैं ठीक
देश में जहां एक ओर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या थोड़ी राहत दे रही है. देश में अब तक कुल 1818 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 383 लोग कोरोना से ठीक हुए.
इन राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले
देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले 4 राज्यों से आ रहे हैं. जिसमें केरल पहले स्थान पर है, तो दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. उसके बाद दिल्ली और फिर गुजरात है. केरल में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1400 हैं, तो महाराष्ट्र में 485, दिल्ली में 436 और गुजरात में 320. कर्नाटक में कोरोना के 238 मामले हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले बढ़कर 287 हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में भी मामले बढ़कर 149 हो गए हैं. तमिलनाडु में भी कोरोना के कुल 199 सक्रिय मामले हैं.
केरल और कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में एक-एक लोगों की मौत
कोरोना से पिछले 24 घंटे में केरल और कर्नाटक में एक-एक लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 हो चुकी है. केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 7-7 लोगों की मौत हो चुकी है.