Covid 19 Cases: कोरोना ने फिर डराया, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में बढ़ रहे मामले

Covid 19 Cases: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश में पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिससे दहशत का माहौल बन गया है. दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. आइये जानते हैं, किन-किन राज्यों में कितने मामले सामने आ चुके हैं.

By ArbindKumar Mishra | May 24, 2025 3:54 PM
an image

Covid 19 Cases: कर्नाटक में अबतक कोविड (covid 19) के 35 मामले आ चुके है. कोरोना संक्रमितों की संख्या पर कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, “कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है. कोविड मामलों में मामूली वृद्धि हुई है. अब तक राज्य में कोविड के 35 मामले हैं. हमने एक एडवाइजरी जारी की है.”

दिल्ली में कोविड-19 के 23 मामले सामने आए

दिल्ली में कोविड-19 के 23 मामले सामने आये हैं. संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को बिस्तरों, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को लेकर परामर्श जारी किया है. यह पहली बार है जब दिल्ली में लगभग तीन वर्षों के बाद कोविड-19 के मामले सामने आए हैं.

हरियाणा में भी कोरोना के 4 नये मामले

हरियाण में भी कोरोना वायरस के 4 नये मामले सामने आए हैं. जिनमें दो गुरुग्राम और दो फरीदाबाद से हैं. कोविड मामलों पर हरियाणा की मंत्री आरती सिंह राव ने कहा, “कोविड के कुछ मामले सामने आए हैं. घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं.”

महाराष्ट्र के ठाणे में तीन दिन में कोविड-19 के 10 मामले सामने आए

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पिछले तीन दिन में कोविड-19 के 10 मामले सामने आए हैं जिसके बाद नगर निकाय ने अस्पतालों से सतर्क रहने को कहा है. संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं और सभी का इलाज घर पर ही किया जा रहा है. निगम ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने की अपील की है.

तेलंगाना में कोविड-19 का एक मामला सामने आया

हैदराबाद में कोविड-19 संक्रमण का एक मामला सामने आया था और संक्रमित हुआ व्यक्ति अब पूरी तरह से ठीक हो गया है. उन्होंने बताया कि यहां कुकटपल्ली निवासी चिकित्सक ने पांच दिन तक कोविड-19 पृथक-वास मानदंडों का पालन किया और उनके संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version