Covid 19 In India: देश में कोरोना का कहर, सक्रिय मामले बढ़कर 3395 हुए , 4 लोगों की मौत

Covid 19 In India: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3395 हो गए हैं. जिसमें सबसे अधिक मामले केरल में आ रहे हैं. केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 से अधिक हो गए हैं. जबकि अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को एक मरीज की मौत भी हो गई.

By ArbindKumar Mishra | May 31, 2025 8:31 PM
an image

Covid 19 In India: देश में कोरोना ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3395 हो गए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में यह पहली मौत है. दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 375 हो गई है. महिला की मौत पर एक अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला लैपरोटॉमी के बाद आंतों से संबंधित बीमारी से जूझ रही थी. अचानक वह कोविड-19 से पीड़ित पाई गई.’’

केरल के बाद महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल में आ रहे हैं. केरल में जहां कोरोना के मामले बढ़कर 1336 हो गए हैं. कोरोना मामले में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है, जहां सक्रिय मामले 467 हो गए हैं. संक्रमितों के मामले के अनुसार दिल्ली तीसरे स्थान पर है, जहां कुल 375 मरीज हो गए हैं. कर्नाटक में कोरोना के मामले 234 तक पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 205 हो गए हैं.

झारखंड-बिहार में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

झारखंड-बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. तो झारखंड में भी एक्टिव केस बढ़कर 6 हो गए हैं. हालांकि सबसे राहत की बात है कि दोनों राज्यों में कोरोना से मौत के मामले अबतक नहीं आए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version