Covid 19 New Variant: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली सहित कई राज्यों में नये मामलों में इजाफा हुआ है. देश में कोविड के 257 मामले हैं. जिसमें कोरोना के दो नये वैरिएंट NB-1.8.1 और LF-7 के भी मामले शामिल हैं. दिल्ली में कोविड के 23 नये मामले दर्ज किए गए, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में चार मामले सामने आए, तेलंगाना में एक मामले की पुष्टि हुई और पिछले 20 दिनों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु में 9 महीने का बच्चा जांच में संक्रमित पाया गया. इंसाकॉग के आंकड़े के अनुसार, अप्रैल में तमिलनाडु में एनबी.1.8.1 का एक मामला और मई में गुजरात में एलएफ.7 के चार मामले सामने आए. भारत में, सबसे आम स्वरूप जेएन.1 बना हुआ है. जांच किए गए नमूनों में इसके 53 प्रतिशत मामले शामिल हैं, इसके बाद बीए.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन सबलाइनेज (20 प्रतिशत) हैं.
संबंधित खबर
और खबरें