COVID 19 Cases: कोविड-19 की रफ्तार फिर बढ़ी, 24 घंटे में 391 नए मामले आए सामने, 4 की मौत

COVID 19 Cases: भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 391 नए मामले सामने आए हैं. जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 9, 2025 8:46 AM
an image

COVID 19 Cases: भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 391 नए मामले सामने आए हैं. जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है. देश के कई हिस्सों में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक लोगों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से खतरा बढ़ गया है.

मौतों की संख्या में भी वृद्धि

इस दौरान, कोविड-19 के कारण चार नई मौतें भी दर्ज की गई हैं. मृतकों में से एक 45 वर्षीय गर्भवती महिला थीं, जिनकी मौत मध्य प्रदेश में हुई. इसके अलावा, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में भी कोविड-19 से संबंधित मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ें.. सुप्रीम कोर्ट में शुरू होने वाला था जांच, अचानक आ गई राज्यसभा से चिट्ठी, आखिर कौन हैं जज शेखर यादव?

केरल में सबसे अधिक नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 127 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जो देशभर में सबसे अधिक हैं. इसके बाद गुजरात में 102, दिल्ली में 73, महाराष्ट्र में 29, तमिलनाडु में 27, पश्चिम बंगाल में 26, छत्तीसगढ़ में 17 और आंध्र प्रदेश में 10 नए मामले दर्ज हुए हैं.

सावधानी बरतने की आवश्यकता

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बदलते मौसम और लोगों की लापरवाही के कारण कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं. इसलिए, मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई जैसी सावधानियों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए, संभावित चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें.. Raja Raghuwanshi Murder : पत्नी सोनम ने पैसे देकर बुलाए गुंडे, करवा दी पति राजा रघुवंशी की हत्या

यह भी पढ़ें.. Viral Video: एक सेकंड की देर और चली जाती जान! GRP कांस्टेबल ने चलती ट्रेन से बचाई जिंदगी, रौंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version