देश में कोरोना वायरस एक बार फिर काफी तेजी से पैर पसार रहा है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 3,824 नये मामले पाए गए हैं. इन नये मामलों में सबसे ज्यादा दिल्ली और महाराष्ट्र से आ रहे हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान 562 नये मामले दर्ज किये गए हैं. जबकि, यहां कोरोना की वजह से 3 लोगों की मौत भी हो गयी है. केवल यहीं नहीं, महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक होने वालों की सांख्या भी बीते 24 घंटों के दौरान 395 रही है. इन ठीक होने वाले मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 79,93,410 पर पहुंच गयी है. बता दें राज्य में रिकवरी रेट भी इसी के साथ 98.13 प्रतिशत पर और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की जांच भी काफी सख्ती से की जा रही है. यह टेस्टिंग 24 दिसंबर 2022 से ही मुंबई, पुणे और नागपुर एयरपोर्ट्स पर की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें