Covid 19 Updates: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 564 नये मामले, 7 लोगों की मौत

Covid 19 Updates: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 538 नये मामले सामने आए हैं, तो 7 लोगों की मौत हो गई है.

By ArbindKumar Mishra | June 5, 2025 10:28 PM
an image

Covid 19 Updates: देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 4866 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 51 तक पहुंच गई है. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 679 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक केरल तबाह है. केरल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1487 हो गए हैं. जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 114 नये मामले सामने आए हैं, तो 238 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

केरल के साथ-साथ दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बंगाल में पिछले 24 घंटे में 106 मामले सामने आए हैं और केवल 61 लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 526 मामले हैं. जिसमें पिछले 24 घंटे में 16 नये मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हो गई. 24 घंटे में महाराष्ट्र में 86 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में संक्रमितों की कुल संख्या 436 हो गई है और 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 112 नये मामले सामने आए हैं और दो की मौत भी हो गई. गुजरात में कोरोना के कुल 508 मामले हो गए हैं और 2 की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 नये मामले सामने आए हैं, तो 72 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के 562 मामले हो चुके हैं और 7 लोगों की मौत हो चुकी है पिछले 24 घंटे में कोरोना के 105 नये मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version