नयी दिल्ली : कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का वैक्सीन प्रशासन के राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह घरेलू निर्माताओं और विदेशी निर्माताओं सहित सभी टीका निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने यह जानकारी मंगलवार को दी.
The national expert group on #COVID19 vaccine administration is in dialogue with all vaccine manufacturers including domestic manufacturers and foreign manufacturers: Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry. pic.twitter.com/NyAEsqZvZq
— ANI (@ANI) November 10, 2020
उन्होंने कहा कि नियामक मंजूरी मिलने के बाद निर्माताओं द्वारा विकसित किये जा रहे टीका विकास की स्थिति पर हमारी नजर हैं. अगर हम इन टीकों को 2 से माइनस 90 डिग्री तक तापमान में संग्रहित करें, तो हम तार्किक रूप से जरूरतों को लेकर बातचीत करते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के मामले 79 लाख को पार कर गये हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक हैं. पिछले सप्ताह औसतन 51,476 मामले प्रतिदिन सामने आये हैं.
अब तक कोविड-19 के 11.96 करोड़ से अधिक परीक्षण किये गये हैं. इनमें से पिछले सप्ताह करीब 11 नमूनों की जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान दैनिक सकारात्मकता दर 4.2% दर्ज की गयी.
सचिव राजेश भूषण ने कहा कि बिहार चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय टीम ने पाया कि मास्क पहनना, सामाजिक गड़बड़ी और हाथ से सफाई करना संतोषजनक से कम थे. लेकिन, सुधारात्मक कार्रवाई बिहार द्वारा शुरू की गयी थी.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी