Covid Cases In India: खतरनाक हुआ कोरोना, एक हफ्ते में 7 की मौत, क्या लग सकता है लॉकडाउन?

Covid Cases In India: भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है. खासकर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम जैसे प्रमुख शहरों में संक्रमण के नए केसों में इजाफा हुआ है. अब तक देश के 20 राज्यों में कोविड फैल चुका है और सक्रिय मामलों की संख्या 1010 पहुंच गई है. केरल इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 430 केस दर्ज किए गए हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | May 27, 2025 7:58 AM
an image

Covid Cases In India: भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ गई है. खासकर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम जैसे महानगरों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेज़ इज़ाफा दर्ज किया गया है. मौजूदा हालात में देश के 20 राज्यों में कोविड फैल चुका है और सक्रिय मामलों की संख्या 1010 तक पहुंच गई है. केरल में अब तक कोरोना से 7 मौतें हुई हैं.

केरल में सबसे ज़्यादा केस

केरल में अभी तक सबसे ज्यादा 430 कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. इन मामलों में कई मरीज ऐसे हैं जो हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं. राज्य में अब तक दो मौतें भी हो चुकी हैं, जबकि महाराष्ट्र में चार लोगों की जान कोविड से गई है. इस तरह देशभर में पिछले एक हफ्ते में कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है.

नए वैरिएंट गंभीरता कम, लेकिन सतर्कता ज़रूरी

INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) के मुताबिक, मौजूदा समय में जो वैरिएंट सामने आ रहे हैं वे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं – JN.1 और LF.7. इनमें से JN.1 से सबसे ज्यादा मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ये वैरिएंट पहले की तुलना में कम गंभीर हैं और अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे हैं.

क्या सच में लग सकता है लॉकडाउन ?

लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज़ हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि सरकार लॉकडाउन लगाने जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लॉकडाउन जैसे सख्त कदम तब उठाए जाते हैं जब मृत्यु दर में खतरनाक रूप से वृद्धि हो और हालात नियंत्रण से बाहर हों. वर्तमान में संक्रमण के मामले ज़रूर बढ़ रहे हैं, लेकिन गंभीरता और मृत्यु दर फिलहाल कम है.

यह भी पढ़ें.. Operation Sindoor : तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने ऐसे दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम, देखें नई तस्वीरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version