प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के डॉक्टरों से की बात, कोरोना पर उनकी सीख और सुझावों पर हुई चर्चा

Prime Minister Narendra Modi Interacts With Doctors देश में कोरोना की दूसरी लहर के जारी कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के डॉक्टरों से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डॉक्टरों ने जानलेवा बनी कोरोना वायरस को लेकर अपनी सीख और सुझावों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी. पीएम मोदी ने कोविड केयर में लगे देशभर के डॉक्टरों के ग्रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 8:05 PM
an image

Prime Minister Narendra Modi Interacts With Doctors देश में कोरोना की दूसरी लहर के जारी कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के डॉक्टरों से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डॉक्टरों ने जानलेवा बनी कोरोना वायरस को लेकर अपनी सीख और सुझावों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी. पीएम मोदी ने कोविड केयर में लगे देशभर के डॉक्टरों के ग्रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.

मालूम हो कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी चिंता का विषय बना हुआ है. संक्रमण को रोकने के लिए कई हिस्सों में लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए गए है. ताकि, इस जानलेवा बीमारी के संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी लाई जा सकें और अस्पतालों में बेड की कमी के साथ ही दवाईयों और ऑक्सीजन की किल्लत को दूर किया सकें.

इसी के मद्देनजर पीएम मोदी लगातार कोरोना संकट के बीच मेडिकल आवश्यकताओं को देखते हुए एक्सपर्ट से बात कर रहे हैं. इन सबके के बीच एक राहत देने वाली बात यह है कि देश को अब कोरोना के मामलों में कमी दर्ज हो रही है. इसके पीछे कई राज्यों में सख्त पाबंदियों को भी एक वजह बताया जा रहा है.

साथ ही, कोरोना के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार लगातार हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाए जाने की मांग भी जोर पकड़ रही है. बता दे कि सोमवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 81 हजार 386 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में 27 दिनों बाद तीन लाख से कम मामले प्रकाश में आए हैं. हालांकि, कोरोना से मौत का आंकड़ा अब भी 4 हजार के पार है.

Uplaod By Samir

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version