‘विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का सबूत दें’, केजरीवाल को नोटिस देने फिर CM आवास पहुंची क्राइम ब्रांच

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दूसरी बार नोटिस देने उनके घर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. पहली बार टीम बीती रात ही पहुंची थी. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल को ACP नोटिस देने पहुंचे है.

By Aditya kumar | February 3, 2024 11:18 AM
an image

Arvind Kejriwal : दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दूसरी बार नोटिस देने उनके घर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. पहली बार टीम बीती रात ही पहुंची थी. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल को ACP नोटिस देने पहुंचे है. मामले की अगर जानकारी दें तो विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप के मामले में केस दर्ज किया गया है जिससे संबंधित नोटिस क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली के सीएम केजरीवाल को देने पहुंचे है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदना चाहती है जिससे संबंधित तथ्य और सबूत मांगने वाली यह नोटिस भेजी गई है.


‘नोटिस देना मकसद नहीं’, सीएमओ का दावा

लेकिन खबर यह आ रही है कि अभी तक अरविंद केजरीवाल को नोटिस नहीं दिया जा सका है. क्राइम ब्रांच की टीम केवल सीएम अरविंद केजरीवाल को ही नोटिस देना चाहती है जो कि नहीं हो पा रहा है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सीएम आवास के लोग नोटिस लेने के लिए तैयार है. वहीं, दिल्ली सीएम ऑफिस का यह भी दावा है कि पुलिस का मकसद नोटिस देना नहीं है. साथ ही आप का यह भी आरोप है कि इनका मकसद बदनाम करना और गिरफ्तारी करने का है. जानकारी हो कि क्राइम ब्रांच की टीम अभी भी आवास के बाहर खड़ी है.

Also Read: बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आवास पर अधिकारियों ने लेने से इनकार कर दिया

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व वाला दल उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचा. अपराध शाखा की टीम शुक्रवार शाम को भी केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थी. सूत्रों ने कहा कि उन्हें कल शाम को नोटिस नहीं दिया जा सका क्योंकि केजरीवाल के आवास पर अधिकारियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया था और आतिशी भी आवास पर मौजूद नहीं थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version