Crime News: प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या, हिसार से आई दिल दहला देने वाली घटना, दोनों नाबालिग आरोपी फरार

Crime News: हरियाणा के हिसार जिले में गुरुवार को एक स्कूल के निदेशक की संस्थान परिसर में ही दो छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र घटना के बाद से ही फरार हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपी कथित अनुशासनहीनता के कारण स्कूल निदेशक की ओर से फटकार लगाए जाने से नाराज थे.

By Pritish Sahay | July 10, 2025 8:49 PM
an image

Crime News: हरियाणा के हिसार से एक दिल दहला देने वाली घटना आई है. गुरु पूर्णिमा के दिन नारनौंद के एक स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर सिंह पानू की स्कूल के ही दो नाबालिग छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों छात्र फरार हैं. दोनों छात्र 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रांगण में ही प्रिंसिपल की हत्या कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाकू लगने के बाद प्राचार्य को हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद से फरार हैं दोनों आरोपी

हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने घटना को लेकर बताया कि दोनों नाबालिग आरोपी घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस ने बताया कि वे 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. दोनों छात्र बास गांव के उसी स्कूल के छात्र हैं जहां यह घटना घटी थी. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के सही कारणों का पता दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही चल पाएगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि निदेशक की ओर से छात्रों को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाए जाने के कारण यह घटना हुई.

प्रिंसिपल ने लगाई थी दोनों छात्रों को फटकार

घटना को लेकर एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा बताया कि छात्रों को अपनी शर्ट अंदर करने, बाल कटवाने और उन्हें साफ-सुथरा रखने को लेकर प्रिंसिपल ने कुछ छात्रों को फटकार लगाई थी. लेकिन, प्रिंसिपल की बात से ज्यादा ही नाराज होकर 11वीं और 12वीं के इन दोनों छात्रों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने का कि प्रिंसिपल के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version