पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हुई CWC की बैठक- जानिए राहुल, सोनिया और मनमोहन ने क्या कहा

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर नयी दिल्ली में गुरूवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी. बैठक में कार्यसमिति के सभी नेता शामिल रहे.

By AvinishKumar Mishra | April 2, 2020 1:05 PM
feature

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के खतरे को लेकर नयी दिल्ली में गुरूवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी. बैठक में कार्यसमिति के सभी नेता शामिल रहे

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लगातार चिकित्सा जांच की जरूरत है और चिकित्साकर्मियों को पूरा सहयोग दिया जाए तथा उन्हें सभी निजी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराया जाएं. वहीं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि इस भयानक विपदा में कांग्रेस देश के लोगों के साथ खड़ी है.

कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सभी राज्यों को चाहिए कि वृद्ध, दिव्यांग और असहाय लोगों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी करें.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट के मुताबिक पार्टी की इस हाईलेवल की बैठक में सोनिया ने कहा, ‘हम इस अप्रत्याशित स्वास्थ्य एवं मानवीय संकट के समय मिल रहे हैं. हमारे सामने यह बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन इससे निजात पाने का हमारा संकल्प ज्यादा बड़ा होना चाहिए.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को एन-95 मास्क और हज्मत सूट जैसे निजी सुरक्षा उपकरण युद्ध स्तर पर मुहैया कराने की जरूरत है.

कार्यसमिति की इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी संबोधित किया. अमरिंदर सिंह ने कोरोना संकट से निपटने के लिए अपने राज्य में उठाये गए कदमों और तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य के हिस्से के पांच हजार करोड़ रुपये जारी नहीं कर रहा है जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक अवरोध बन रहा है.

इतिहास में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक– कांग्रेस पार्टी की इतिहास में कार्यसमिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहली बार की गयी है. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पार्टी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक करने का निर्णय लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version