CWC Meeting: पीएम मोदी और अमित शाह पर गरजे खरगे, राहुल गांधी ने EC पर उठाये सवाल, जानें सीडब्ल्यूसी बैठक की बड़ी बातें
CWC Meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी-पंडित जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा और बाबासाहेब के सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ेगी.
By Pritish Sahay | December 26, 2024 7:19 PM
CWC Meeting: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर पीएम मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला किया. खरगे ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी-पंडित जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा और बाबासाहेब के सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ेगी. खरगे ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में यह भी कहा कि चुनावी प्रक्रिया में लोगों का विश्वास धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हमने संसद सत्र में बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में गृह मंत्री का घोर अपमानजनक बयान सुना. हमने इस पर आपत्ति दर्ज की, प्रदर्शन भी किया, यह प्रदर्शन अब जारी रहेगा.
खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार गलती मानने को तैयार नहीं है. मोदी सरकार अमित शाह के बयान का समर्थन कर रही है.
केंद्र सरकार ने न केंद्रीय गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा और ही उनसे बयान के लिए माफी मांगने को कहा. खरगे ने कहा कि खुद पीएम मोदी अमित शाह का समर्थन कर रहे हैं.
खरगे ने कहा कि कांग्रेस अमित शाह के बयान के विरोध में खड़ी है. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं ना ही झुकने वाले हैं. हम अंतिम सांस तक नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबासाहेब के सम्मान के लिए लड़ेंगे.
खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठा आरोप लगाते हैं कि हमने बाबासाहेब का सम्मान नहीं किया.
CWC की मीटिंग में खरगे ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में लोगों की आस्था धीरे-धीरे कम होती जा रही है.
खरगे ने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग भड़काऊ बयानों के जरिये देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है. उनके बयानों से समाज में सद्भाव बिगड़ रहा है. समुदायों के बीच नफरत फैल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक सीडब्ल्यूसी की बैठक में बोलते हुए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की भूमिका को संदिग्ध बताया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में बड़ा बदलाव हुआ. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद महाराष्ट्र की 118 सीटों पर 72 लाख मतदाता जुड़े, जिनमें से बीजेपी ने 102 सीटें जीतीं. इससे साफ होता है कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है.’
As per sources, while speaking at the CWC meeting, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi raised questions on the results of the Maharashtra assembly elections and termed the role of the Election Commission as suspicious. He says, "There was a big change in the voters list.…
सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि देश की सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत को खतरा है. उन्होंने उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति को भेजे पत्र में इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए अपने संकल्प को फिर से दोहराने का आह्वान भी किया. बता दें, सोनिया गांधी कार्य समिति की बैठक में शामिल नहीं हो सकी.