CWC Meeting: मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, ‘पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं’

CWC Meeting: शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम हमले के इतने दिन बाद भी सरकार की ओर से कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पूरा समर्थन है.

By Pritish Sahay | May 2, 2025 9:09 PM
an image

CWC Meeting: शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है. पहलगाम हमले के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार को पूरी सहायता देने की बात कही. खरगे ने कहा कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. हालांकि मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि पहलगाम हमले के बाद भी मोदी सरकार की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है.

बैठक में कांग्रेस कार्य समिति की ओर से पारित प्रस्ताव

CWC की बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से कई प्रस्ताव पेश किए गए. कांग्रेस ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले 26 परिवारों के साथ पार्टी एकजुटता और संवेदना के साथ खड़ी है. पूरा देश जवाबदेही, स्पष्टता और न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है. इस अक्षम्य और उकसावे भरे हमले के मद्देनजर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मानती है कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, यह वह क्षण है जब देश को एकजुटता, दृढ़ता और राष्ट्रीय संकल्प दिखाना चाहिए. बैठक में CWC ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को दीर्घकालिक नैतिक और संस्थागत सहायता दी जाए. केवल मुआवजा पर्याप्त नहीं है, दीर्घकालिक पुनर्वास, मानसिक स्वास्थ्य सहायता, और शहीदों की स्मृति को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और नागरिक स्मरण के माध्यम से जीवित रखना भी उतना ही आवश्यक है.

बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता हुए शामिल

CWC की बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल हुए इनमें प्रमुख रूप से मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय माकन, अजय कुमार लालू, हरीश रावत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, पवन खेड़ा, सचिन पायलट, मीरा कुमार समेत कई और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version