Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने झारखंड,बिहार  समेत 6 राज्यों में चलाया विशेष अभियान

साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साइबर विंग के साउथ वेस्ट जिले की ओर से 'स्पेशल साइबर ऑपरेशन' चलाया. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 6 मामलों को लेकर कई राज्यों में छापेमारी कर 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Vinay Tiwari | August 30, 2024 2:47 PM
an image

Cyber Crime: देश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में अक्सर धोखाधड़ी, जालसाजी, ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर साइबर ठगी के कई मामले सामने आए हैं. साइबर ठगों ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर भी ठगी करने की कोशिश की. हाल में साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साइबर विंग के साउथ वेस्ट जिले की ओर से ‘स्पेशल साइबर ऑपरेशन’ चलाया गया. इस ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. साइबर टीम ने  6 खास मामलों को लेकर कई राज्यों में छापेमारी कर 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.  साउथ वेस्ट जिले की साइबर सेल की ओर से राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी. यह छापेमारी ऑनलाइन शेयर मार्केट निवेश, टेलीग्राम के जरिए घर से ऑनलाइन काम करने के नाम पर ठगी करने, फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिये ठगी करने, 99 एकड़ ऐप और क्विक ऐप के जरिए धोखाधड़ी करने और ड्राइव ट्रैक प्लस कार्ड जालसाजी से जुड़े 6 मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने यह कार्रवाई की. 


कहां-कहां हुई छापेमारी


दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात, जोधपुर और अजमेर, झारखंड के देवघर, दुमका, जामताड़ा और गिरिडीह मध्य प्रदेश के राजगढ़, मध्य प्रदेश के सीहोर, बिहार के समस्तीपुर, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और महाराष्ट्र के मुंबई  में स्पेशल साइबर ऑपरेशन के तहत छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान इन छह अलग-अलग मामलों में साइबर क्राइम की टीम ने 17 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इन आरोपियों से दिल्ली साइबर सेल की टीम पूछताछ कर रही है और पूछताछ के आधार पर आने वाले समय में और जगहों पर छापेमारी की संभावना है. छापेमारी के दौरान पुलिस को कई मोबाइल फोन और धोखाधड़ी से जुड़े अन्य दस्तावेज मिले हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version