India Cyber Fraud List: अगर आपको अब कोई ऐसा कॉल आए जो आपके करोड़पति बनने की बात कहे या कोई ऐसा कॉल जो आपको लुभावने ऑफर दे तो सावधान, आप किसी साइबर फ्रॉड के शिकार होने के कगार पर है. लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह कॉल आपको झारखंड के जामताड़ा से या हरियाणा के नूंह से आए. क्योंकि ताजा स्टडी में ये बात सामने आयी है कि इन दो जिलों का स्थान अन्य जिलों ने ले लिया है. और इस ऑनलाइन फ्रॉड का काम सबसे अधिक यहां से हो रहा है. ‘फ्रॉड से सावधान’, ये सलाह आए दिन आपको आपके मोबाईल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म या अन्य जरिए से मिलती रहती होगी. आम तौर पर लोगों को यह भी जानकारी दी जाती है कि ऐसे कॉल्स ज्यादातर झारखंड के जामताड़ा एवं हरियाणा के नूंह जिले से आते है. लेकिन, एक स्टडी ने ऐसा खुलासा किया है अब ऐसा नहीं है. जी हां, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में शुरू स्टार्टअप ने अपने अध्ययन में यह बात पता किया है कि देश में साइबर अपराध के केंद्र के रूप में कुख्यात झारखंड के जामताड़ा एवं हरियाणा के नूंह का स्थान अब राजस्थान के भरतपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले ने ले लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें