Gujarat तट से 70 किमी दूर समुद्री तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जरात तट से 70 किलोमीटर दूर अरब सागर में उठ रहे तूफान के कारण 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवा चल रही है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को तूफान समाप्त होने तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 1:49 PM
an image

ओखा में गुजरात तट से 70 किलोमीटर दूर अरब सागर में उठ रहे तूफान के कारण 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवा चल रही है और यह तूफान ओमान की ओर बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी दबाव क्षेत्र में रूप में वर्गीकृत मौसम प्रणाली पर शनिवार सुबह पोरबंदर तट से 100 किलोमीटर पश्चिम में उसके बनने के बाद से नजर रख रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा रविवार सुबह जारी एक राष्ट्रीय बुलेटिन में कहा गया है, इसके अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में ओमान तट की ओर उत्तर-पश्चिम अरब सागर के पार जाने की संभावना है.

कच्छ से 70 किमी दूर है तूफान

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सौराष्ट्र और कच्छ तटों के निकट पूर्वोत्तर अरब सागर पर दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटे में पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ा, जो रविवार सुबह साढ़े पांच बजे पोरबंदर से लगभग 170 किलोमीटर पश्चिम पश्चिमोत्तर, ओखा से 70 किलोमीटर पश्चिम-पश्चिमोत्तर, नलिया (गुजरात) से 70 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची (पाकिस्तान) से 270 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग कार्यालय ने रविवार शाम तक हवा की गति 55 किलोमीटर प्रति घंटे और कभी-कभी 65 किलोमीटर प्रति घंटे की उच्च गति पर पहुंचने की संभावना जताई है. गुजरात तट पर और इसके पास रविवार शाम तक समुद्र में स्थिति खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को तूफान समाप्त होने तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, जानें देश के अन्‍य राज्यों में मौसम का हाल
बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त

गौरतलब है कि गुजरात में भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है. गुजरात सरकार ने बीते दिन नवासारी, डांग और वलसाड समेत कई इलाकों में नेशनल हाईवे को बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राकृतिक आपदाओं से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं, 14 हजार से अधिक लोगों ने अस्थायी शेल्टरों में शिफ्ट किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version