Cyclone Alert: भारत में चक्रवाती तूफान फेंगल का खतरा बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. अगले कुछ घंटों में यह श्रीलंका तट को छूते हुए आगे की ओर बढ़ेगा. तूफान के भारतीय तटों से भी टकराने की पूरी संभावना है.
30 नवंबर को भारतीय तट से टकरा सकता है तूफान
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 10 से 12 घंटों के दौरान यह श्रीलंका तट से टकराते हुए उत्तर की ओर बढ़ सकता है. इसके बाद, यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 30 नवंबर की सुबह गहरे दबाव के रूप में कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा. इस दौरान कई इलाकों में जोरदार बारिश होगी. साथ ही हवा की गति भी 50-60 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.
Deep depression over SouthwestBay of Bengal The Deep Depression over Southwest Bay ofBengal moved slowly north-northeastwards with a speed of 3 Kmph during past 6hours and lay centred at 1130 hours IST of today, the 28th November 2024 overthe same region near latitude 9.2°N and… pic.twitter.com/NufVWdzcxr
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 28, 2024
बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल
कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है. यह तेज गति से आगे की ओर बढ़ रहा है. वहीं, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में गहरे दबाव के कारण तमिलनाडु के मरीना और पट्टिनापक्कम तटीय क्षेत्रों में समुद्री हलचल काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर गहरा दबाव तेजी से मजबूत हो रहा है और तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है.
#WATCH | Tamil Nadu: Rough sea conditions seen in Marina and Pattinapakkam beach coastal areas due to deep depression in Southwest of Bay of Bengal.
— ANI (@ANI) November 28, 2024
As per MeT, the deep depression over Southwest Bay of Bengal is rapidly strengthening and moving towards coastal areas of Tamil… pic.twitter.com/MQWbrGZ2x3
चक्रवाती तूफान को लेकर IMD का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान के कारण हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. तूफान के कारण भारतीय तटरक्षक बलों को अलर्ट मोड में रखा गया है. नाविकों और मछुआरों को पानी में जाने से मना किया गया है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र चेन्नई सहित कई और जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Also Read: Kal ka Mausam: कड़ाके की ठंड के साथ होगी दिसंबर की शुरुआत, कल से 10 राज्यों में कोहरे का अलर्ट
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी