Cyclone Fengal: तट की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान फेंगल, समुद्र में मची है हलचल, देखें Video
Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल कल तट पर दस्तक दे सकता है. तूफान के कारण तमिलनाडु सहित कई और राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. फेंगल की दस्तक से पहले बंगाल की खाड़ी में हलचल काफी बढ़ गई है.
By Pritish Sahay | November 30, 2024 1:21 AM
Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल तेजी से तट की ओर बढ़ रहा है. यह चक्रवात फिलहाल बंगाल की खाड़ी में स्थित है. यहां से यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल (30 नवंबर) को दोपहर के आसपास पुडुचेरी के पास तट को यह पार कर सकता है. इस दौरान हवा की गति 70-80 किमी/घंटा से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
एडवाइजरी हुई जारी
पुडुचेरी मत्स्य पालन विभाग ने तूफान की संभावना को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है. विभाग ने कहा है कि मछुआरे अपनी मछली पकड़ने वाली नौकाएं और अन्य उपकरणों को लेकर ऊंचे स्थानों पर चले जाएं. विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए मछुआरों को सावधान रहने को कहा है.
समुद्र में उठ रही है ऊंची-ऊंची लहरें
तूफान की दस्तक के साथ बंगाल की खाड़ी में हलचल काफी तेज हो गयी है. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में समुद्र के किनारे लहरें तेज गति से आ रही है. चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. IMD का अनुमान है कि यह चक्रवात कल दोपहर तक महाबलीपुरम और उसके आसपास दस्तक दे सकता है.
#WATCH | Mahabalipuram, Tamil Nadu: Drone visuals of high tide and waves from the shores of Mahabalipuram.
Fishermen are advised not to venture into the sea as Cyclone Fengal is to make landfall tomorrow evening as per IMD. pic.twitter.com/QauaWUliQ3
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सभी स्कूल और कॉलेज में दो दिन की छुट्टी कर दी गयी है. 29 और 30 नवंबर को स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा गया है.