पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच तेज रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, IMD ने जारी किया अलर्ट

पुडुचेरी तथा श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से गुजरने की संभावना है. पुडुचेरी, चेन्नई से करीब 160 किलोमीटर दूर है.

By Piyush Pandey | December 9, 2022 10:09 AM
an image

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के नौ दिसंबर को आधी रात को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच से गुजरने की संभावना के मद्देनजर तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र छह दिसंबर को गहरे दबाव में तब्दील हो गया था. बुधवार को यह चेन्नई से लगभग 750 किलोमीटर दूर स्थित था.

आज रात इन तटों से गुजरेगा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’

आईएमडी की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ कराईकल के दक्षिण पूर्व में लगभग 500 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में मौजूद है. बुलेटिन के अनुसार, इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और नौ दिसंबर को आधी रात के आसपास 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ पुडुचेरी तथा श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से गुजरने की संभावना है. पुडुचेरी, चेन्नई से करीब 160 किलोमीटर दूर है.

Also Read: महाराष्ट्र व तमिलनाडु के तर्ज पर गया में विकसित होगा टेक्सटाइल पार्क, लगायी जाएंगी 435 यूनिट

राज्य में 5 हजार से अधिक खोले गए राहत शिविर

तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं. वहीं, तुफान के आशंका वाले जिलों में 5 हजार से अधिक राहत शिविर खोले गए हैं. साथ ही भारी बारिश की चेतावनी के बाद राहत निगरानी केंद्र खोला गया है, जो अगले 2 दिनों तक सभी जिलों में बारिश और उसके साथ होने वाले असर पर निगरानी रखेगा.

कई जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात

आईएमडी द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद करीब 10 जिलों में एनडीआरएफ और सुरक्षा बलों की टीमों‍ को तैनात किया गया है. इनमें चेन्नई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कांचीपुरम के जिलें है. वहीं, चक्रवता को देखते हुए इन जिलों में स्कूलों को भी आज के लिए बंद कर दिया गया है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version