Cyclone Michaung : चक्रवाती तूफान Michaung की वजह से चेन्नई में रविवार रात से भारी बारिश हो रही है. चेन्नई के मरीना बीच पर हाई टाइट उठ रहे हैं और पांच दिसंबर को यह तूफान तट से टकराएगा. तूफान Michaung की वजह से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में बारिश आफत बनकर आई है.
चेन्नई में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और कई घरों और अपार्टमेंट में भी पानी भर गया है. पानी भर जाने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, नगर निगम घरों से पानी निकालने में जुटा है, लेकिन भारी बारिश चुनौती बनी हुई है.
चेन्नई और आसपास के जिलों चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर में भी बारिश आफत बनकर आई है.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान Michaung पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीटपट्टनम के तक पर टकराएगा.
चक्रवाती तूफान Michaung की वजह से चेन्नई के मरीना बीच पर हाई टाइड उठ रहे हैं, जिनका रविवार को पर्यटकों ने मजा भी लिया, लेकिन बाद में बारिश परेशानी का सबब बन गई.
मरीना बीच पर जब हाई टाइड उठ रहे थे, तो टूरिस्ट ने खूब सेल्फी खींची और मौसम का मजा भी लिया.
चेन्नई में देर रात से हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और घर से बाहर निकलना जितना कठिन है, उतनी ही परेशानी लोगों को घरों में हो रही है. कई लोग अपने काम पर नहीं जा सके हैं, तो कोई बिजली बाधित होने से लिफ्ट में फंस गया. इसके बारे में लोग सोशल मीडिया में पोस्ट लिख रहे हैं.
इस बारिश के बीच भी कई लोगों ने अपनी ड्यूटी की और आम जन को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने में काफी मशक्कत की.
चक्रवाती तूफान Michaung के प्रभाव से ओडिशा के कई इलाकों में भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सक्रिय चक्रवाती तूफान गंभीर चक्रवाती तूफानी में तब्दील हो गया है.
मौसम विभाग ने ओडिशा के पांच जिलों मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजम जिलों में येलो और आॅरेंज अलर्ट जारी किया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी