चक्रवाती तूफान रेमल तेजी से बढ़ रहा है आगे, 26 मई को बंगाल में देगा दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चक्रवाती तूफान रेमल 26 मई को पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा, जिसकी वजह से बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश होगी.
By Rajneesh Anand | May 25, 2024 2:33 PM
Cyclone Remal: मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवाती तूफान रविवार शाम तक पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र पर गहरा दबाव बन रहा है यह पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्व दिशा में लगभग 440 किमी स्थित है. यह डीप डिप्रेशन 25 मई की शाम तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई को पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरेगा.
60-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
रेमल चक्रवाती तूफान की वजह से इन इलाकों में लगभग 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, झारखंड और उत्तर पूर्व के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश की भी संभावना है. इन इलाकों में 26 मई से 28 मई तक बारिश होगी, साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा.
Deep Depression over East central BoB lay over same region about 440km S SE of Sagar Islands(WB) 440km S SW of Khepupara(Bangladesh). To intensify into a cyclonic storm by 25 evening and cross between Bangladesh and adjoining WB coasts around 26 midnight as SCS. pic.twitter.com/f4vm7PqdpN
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2024
पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में होगी तेज बारिश
यह भी संभव है कि इसकी रफ्तार और तेज हो. जिसके वजह से 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है. तूफान के आने से समुद्र में डेढ़ मीटर तक लहरें उठ सकती हैं, जिसकी वजह से मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी दी गई है. चक्रवाती तूफान को देखते हुए सभी बचाव दलों को सचेत कर दिया गया है ताकि अगर कोई जरूरत हो तो वे अविलंब बचाव कार्य में जुट जाएं.