Cyclone Tracker: भारत में एक बार फिर चक्रवाती तूफान की दस्तक होने वाली है. 7 राज्यों में तूफान के कारण भारी बारिश की संभावना बन रही है. इसी कड़ी में भारतीय मौसम विभाग ने तूफान के दस्तक का अनुमान जताया है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के बाहरी इलाके में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अनुमान है कि यह मौसमी सिस्टम जल्द ही एक डिप्रेशन में बदल सकता है. अगले 36 से 48 घंटों में यह गहरे अवसाद में तब्दील हो जाएगा. इधर, उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक हो चुकी है. कई राज्यों में घना कोहरा भी छाने लगा है. जबकि दक्षिण भारत समेत पूर्वी राज्यों में बारिश हो रही है. ऐसे में चक्रवाती तूफान की दस्तक से बारिश तो होगी ही, ठंड में भी खासा इजाफा हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें