Cyclone Tracker: आ रहा है चक्रवाती तूफान! 23 से 25 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं
Cyclone Tracker: तूफान के कारण ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी. IMD के मुताबिक हवाओं की गति 35 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
By Pritish Sahay | October 21, 2024 11:28 AM
Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी से फिर आने वाली है एक बड़ी आफत. कई राज्यों में फिर मंडराने लगा है तूफान का खतरा. आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक डॉ मनोरमा मोहंती ने कहा है कि एक ऊपरी हवा का चक्रवात परिसंचरण मध्य अंडमान सागर पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से उत्तर से सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान सागर के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. 22 अक्टूबर की सुबह तक यह दबाव में तब्दील हो सकता है. इसके कारण 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की संभावना है.
23 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की संभावना (Cyclone Alert)
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान सागर के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कम दबाव वाला क्षेत्र बनेगा यह मौसम प्रणाली पिर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा. इसी दौरान 22 अक्टूबर की सुबह तक यह डिप्रेशन में बदल जाएगा. 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की आशंका है.
Pre Cyclone Watch: A Low Pressure Area is very likely to form over the Eastcentral Bay of Bengal and adjoining north Andaman Sea during next 24 hours. It is very likely to move westnorthwestwards and intensify into a depression by 22nd October morning and into a cyclonic storm by… pic.twitter.com/33qz5Pptxc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 20, 2024
कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain Warning)
मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान में तब्दील होने के बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. इसके 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पहुंचने की प्रबल आशंका है. आईएमडी ने कहा कि इसके प्रभाव से ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 23 से 25 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. मछुआरों को 21 अक्टूबर तक तट पर लौटने की सलाह दी गई है.
तेज हवाएं चलने की आशंका
तूफान के कारण ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी. IMD के मुताबिक हवाओं की गति 35 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 से 26 अक्टूबर के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने मछुआरों और पर्यटकों को समुद्र किनारे जाने से बचने की सलाह दी गई है.
दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज तेज बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, रायलसीमा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में जोरदार बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 20 और 21 अक्टूबर को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.