Hindi News: प्राइवेट पार्ट पर लात मारा, पेशाब से नहलाया, फिर जाति के नाम पर दी गाली  

Hindi News: सीकर के फतेहपुर में दलित युवक के साथ अपहरण, कुकर्म, मारपीट और जातिसूचक गालियों जैसी दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने इलाके में आक्रोश फैला दिया है.

By Aman Kumar Pandey | April 19, 2025 3:34 PM
an image

Hindi News: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में एक दलित युवक के साथ अत्यधिक क्रूरता का मामला सामने आया है. युवक का अपहरण कर दो आरोपियों ने न केवल उसे बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे जातिसूचक गालियां दीं और गुप्तांगों पर लात मारी. आरोपियों ने युवक के साथ कुकर्म किया, फिर उसे पेशाब कर अपमानित किया और जाते समय उसके सिर पर शराब की बोतल से हमला किया. यह घटना 8 अप्रैल को हुई थी, जब पीड़ित युवक गांव में हो रही एक शादी में बिंदोरी देखने के लिए घर से बाहर निकला था. वहां आरोपी महावीर मील और विकास उसे मोटरसाइकिल पर लेकर एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई की.

एफआईआर में पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे धमकाया और कहा कि वे पहले उसके पिता को मारना चाहते थे, लेकिन वह विदेश चला गया, अब उसका नंबर आया है. दोनों आरोपियों ने युवक को जातिवादी गालियां दीं और उसे मारा-पीटा. उन्होंने उसकी पेंट उतारने के लिए कहा और फिर कुकर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने उसे पेशाब भी किया. जब घटना के बाद पीड़ित को शौच करने में दिक्कत हुई, तो उसने परिजनों को यह सब बताया.

इसे भी पढ़ें: हैवान प्रिंसिपल! 5 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

परिजनों ने उसे थाने ले जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. फतेहपुर पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार जाट ने बताया कि आरोपी महावीर मील और विकास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है और पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे भयंकर बारिश और आंधी-तूफान का तांडव! IMD का हाई अलर्ट

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पुलिस ने कहा है कि गवाहों के बयान लेने और जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के दौरे और उर्स के चलते कुछ समय के लिए गवाहों से बातचीत नहीं हो सकी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्दी ही आरोपियों को सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: डूबने के कगार पर MS धोनी और दीपिका पादुकोण का पैसा! इस कंपनी में किया था निवेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version