दलजीत सिंह चौधरी को बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार, जानें पूर्व डीजी नितिन अग्रवाल पर क्यों गिरी गाज

BSF: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

By ArbindKumar Mishra | August 4, 2024 6:59 AM
an image

BSF: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी विशेष डीजी (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके मूल राज्य कैडर में वापस भेज दिया था. अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं.

उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं दलजीत सिंह चौधरी

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी बीएसएफ महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार इस पद पर नियमित तौर पर नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो संभालेंगे. चौधरी एसएसबी के महानिदेशक हैं. एसएसबी नेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करता है.

वाई बी खुरानिया पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बल का नेतृत्व कर रहे थे

नितिन अग्रवाल ने पिछले साल जून में सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख का कार्यभार संभाला था. विशेष डीजी (पश्चिम) के रूप में खुरानिया पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बल का नेतृत्व कर रहे थे.

क्यों हुई कार्रवाई?

बीएसएफ के दो शीर्ष अधिकारियों को हटाने संबंधी सरकार का निर्णय ऐसे समय में आया है, जब भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ नागरिक भी मारे गए हैं. दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के पीछे यही कारण माना जा रहा है. क्योंकि इनके कार्यकाल में कई आतंकवादी घटनाएं हुईं. बीएसएफ पर भारत के पश्चिमी भाग में भारत-पाकिस्तान सीमा और पूर्व में बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.

उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर बोला हमला, कह दी ऐसी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version