Dawood Ibrahim : अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर कसेगा शिकंजा, अब जांच एनआईए करेगी

जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने मुंबई सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड मोस्ट वांटेड भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के मामले से जुड़ी जांच एनआईए को सौंप दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 11:39 AM
an image

Dawood Ibrahim News : मुंबई सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड मोस्ट वांटेड भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर भारत सरकार शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने मामले से जुड़ी जांच एनआईए को सौंप दी है.

आपको बता दें कि पिछले साल खबर आई थी कि दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई अनीस इब्राहिम भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है. अनीस इब्राहिम नशीले पदाथों की तस्करी में शामिल है और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई से अपने धंधे को संचालित कर रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को सुराग मिली थी कि अनीस इब्राहिम भारत में भी ड्रग्स के धंधे चला रहा है.

क्‍या पाकिस्‍तान में है दाऊद इब्राहिम

न्‍यूज चैनल आज तक के अनुसार सोमवार को गृह मंत्रालय ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले की जांच का जिम्‍मा एनआईए को सौंप दी है. आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्‍तान में छिपे होने की खबर समय-समय पर आती रहती है.

Posted By : Amitabh Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version